मंगलवार, 25 मार्च 2025

भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी.एसपी को सूचना.

  




सूरतगढ़ 25 मार्च 2025.

नंदीशाला के पास 22 मार्च की रात को अतिक्रमण कर रहे लोगों ने भाजपा नेता श्रीभगवान सेवटा को जान से मारने की धमकी दी है जिसकी सूचना सूरतगढ़ सिटी थानाधिकारी दिनेश सारण को दी गई और कार्वाई के लिए एसपी श्रीगंगानगर को सूचना दी गई है। जहां कब्जा कर पिल्लर लगाए गये हैं उस पर कोर्ट का स्टे है। 


सेवटा ने एसपी को दी शिकायत में सतपाल भादू पुत्र अमीलाल और अन्य के नाम भी लिखे हैं। 22  मार्च के अगली रात्रि 23 मार्च को फिर पिल्लर लगाए गये। सेवटा का घर वहां है इसलिए उसने पूछा तब मारने की धमकी दी गई। भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी का मालुम होते ही हड़कंप मचा है। सेवटा ने अपने पूरे परिवार की सुरक्षा मांगी है।

 ०0०





यह ब्लॉग खोजें