* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 21 मार्च 2025.
सूरतगढ़ में दुकानों के शटर के बाहर सड़कों पर अतिक्रमण के कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है जहां सभी सड़कों पर नगरपालिका प्रशासन को सख्ती से अतिक्रमण हटाने और जुर्माने की कार्रवाई रोजाना जरूरी है। कुछ दुकानदारों ने थड़ा,और उसके आगे पैदलपट्टी (फुटपाथ)से आगे तक सामान रखकर, साईनबोर्ड रखकर अतिक्रमण कर लोगों को परेशानी में डाल रखा है। वृद्ध बच्चे महिलाएं पैदलपट्टी पर अतिक्रमण के कारण सड़क पर तेज वाहनों के बीच चलने को मजबूर होते हैं और चोटें भी लगती हैं।
* रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक तक होटल रेस्टोरेंट वाले टेबल कुर्सियां लगाकर अतिक्रमण करते हैं।
* सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक,वहां से बीकानेर रोड पर सड़कों पर फ्रीज, कूलर,वाशिंग मशीनें,बर्तन आदि रखकर अतिक्रमण होते हैं। ये दुकानदार इसे अपना अधिकार मानते हैं इसलिए अतिक्रमण हटाने की कार्वाई इन सड़कों पर सबसे पहले शुरू होनी जरूरी है।
* दुकानों के आगे सड़कों पर नया सामान आया हुआ के बंडल पूरे दिन सड़कों पर होते हैं जो सही रूप में उसी समय भीतर रखे जाने चाहिए। इन पर भी कार्रवाई होनी जरूरी है।
* दुकानदार डस्टबिन नहीं रखते और सारा कचरा सुभाष चौक टायलेट्स के पास डालते हैं जिनकी चैकिंग फोटो और जुर्माना हो। यह गंदगी शनिवार शाम से रविवार को की जाती है। इसपर निगरानी और जुर्माना होना जरूरी है ताकि सफाई रह सके। सब्जी वाले भी कचरा गली सड़ी सब्जी फल आदि सड़क के बीच में फेंकते हैं जिन पर जुर्माना जरूरी है। थड़ों और नालों पर अतिक्रमण से सफाई नहीं हो पाती। कुछ दुकानदारों ने थड़े और सड़क किराए पर दे रखी है जबकि उक्त जगह नगरपालिका की है।
👌दुकानदारों के संगठनों की तरफ से उपखंड कार्यालय में 21 सितंबर 2022 को लिखित में दिया हुआ है कि अतिक्रमण नहीं करेंगे। थड़े का व्यावसायिक उपयोग नहीं करेंगे न किराये पर देंगे। लेकिन कुछ दुकानदार अपना सारा सामान ही सड़क पर लगाते हैं और दुकान खाली रहती है। यह लिखित करणी प्रेस इंडिया में अनेक बार छापी जा चुकी है। राजस्थान पत्रिका में भी उक्त लिखित न्यूज उसी समय छपी थी।
* नगरपालिका अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हड़बड़ी में नहीं करके स्थाई रूप में करे। कोई विवाद आदि करे तो अपनी कार्वाई जारी रखे। विडिओग्राफी रखे और उसका कानूनी इस्तेमाल करे। एकबार सूचना लाऊडस्पीकर पर देकर आधा घंटे बाद कार्रवाई शुरू करे। नगरपालिका प्रशासन यह निगरानी भी रखे कि दिन में कार्रवाई होती है और शाम के बाद सड़क पर अतिक्रमण हो जाता है। दुकानदारों का लिखित फोटोस्टेट हर दुकान पर दिया जाए हालांकि यह जरूरी नहीं है। इसबार कार्रवाई स्थाई हो।
* कुछ दुकानदारों ने तीन फुट के थड़े को नया निर्माण करते हुए चार साढे चार फुट का निर्माण कर लिया और वहां सामान और काउंटर रखकर अतिक्रमण करने लगे हैं, इसप्रकार के स्थाई अतिक्रमण भी तोड़ने जरूरी है ताकि स्वच्छ भारत अभियान कायम रह सके अभी अतिक्रमणों के कारण इस सफाई अभियान को स्वार्थी लोगों ने कुचल रखा है जिसके लिए सख्त कार्वाई जरूरी है।
०0०
* करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से मान्यता लाईफटाईम) सूरतगढ़ (राजस्थान )
94143 81356.
*****