बुधवार, 12 मार्च 2025

सूरतगढ़:सीएम बजट से सड़क का घटिया निर्माण.

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 12 मार्च 2025.

बीएसएनएल के आगे से न्यायालय भवन के आगे तक बनाई गई सड़क केवल लीपापोती। किनारे तो कूटे ही नहीं गये। बरसात आते ही उखड़ कर बह जाएगी बजरी। मैटेरियल और परत की मोटाई सही नहीं लग रही।






* मुख्यमंत्री राशि से नगरपालिका क्षेत्र में यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई जा रही है। अभी न्यायालय के आगे का कुछ हिस्सा करीब 100 फुट लंबाई ही शेष है। बरसात के बाद सड़कों के सुधार के लिए नगरपालिका को मुख्यमंत्री से बजट मिलता है लेकिन निर्माण सा.नि.वि.के माध्यम से करवाना होता है कि गुणवत्ता पूर्ण हो। 

* सहायक अभियंता ही नहीं अधिशासी अभियंता भी इसमें लापरवाह हैं।

* नगरपालिका के प्रशासक पद पर एसडीएम संदीपकुमार काकड़ हैं जिनकी जिम्मेदारी है तुरंत निरीक्षण करने की और इसकी जांच क्वालिटी कंट्रोल श्रीगंगानगर को लिखकर करवाने की।

* इसकी विडि़ओग्राफी 12 मार्च 2025.शाम 6-10 बजे की मेरे फेसबुक एकाउंट karnidansinghrajput पर अभी देख सकते हैं।

***

करणीदानसिंह राजपूत,

राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत स्वतंत्र पत्रकार, सूरतगढ़. 9414381356.

****






यह ब्लॉग खोजें