* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 25 अक्टूबर 2024.
नगरपालिका में उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने बातचीत में एक बड़ी दुखद हालात बताई कि
वार्ड नं 1 में नशा भयानक रूप ले चुका है। सलीम कुरैशी वार्ड नं 1 से जीत कर पार्षद बने और बाद में उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। सलीम से यह बातचीत नगरपालिका के उन्हीं के कक्ष में 24 अक्टूबर को हुई। सलीम ने बताया कि नौजवान और बड़े नशे से बरबाद हो रहे हैं। सलीम ने कहा कि लोगों को बचाना बहुत जरुरी है। ०0०
*****