गुरुवार, 12 सितंबर 2024

संसार सदा तरोताज़ा रहे:निरंकारी पौधारोपण में पूजा छाबड़ा





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ/ जयपुर 12 सितंबर 2024.

संसार को सदा तरोताज़ा रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने  के संकल्प को पूरा करने के लिए संत निरंकारी मिशन ने जयपुर की  रेलवे कॉलोनी के पार्क में पेड़ पौधे लगाए।


हर्षित वातावरण में चले कार्यक्रम के बीच रेलवे के उच्च अधिकारी गण व सन्त निरंकारी मिशन के प्रमुख महात्माओं द्वारा पौधारोपण किया गया। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने पौधारोपण किया और कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित भी किया। विभिन्न विचारों के साथ इस कार्यक्रम के लिए नरेंद्र गजुवा जी को बधाई व शुभकामनाएं दी।०0०

*****




यह ब्लॉग खोजें