गुरुवार, 12 सितंबर 2024

सूरतगढ:सत्यम शिवम सुंदरम का रामदेव मेला भंडारा शुरू

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 12 सितंबर 2024.

सत्यम शिवम सुंदरम सेवा समिति

द्वारा बाबा रामदेव जाल मंदिर पर मेले पर बाबा के दर्शन पूजन धोक लगाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन आज भादवा सुदी नवमी से शुरू कर दिया है। भंडारे का शुभारंभ गुरुवार को बाबा रामदेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन  में बाबा के पूजन और जोत आरती से किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा,  पूर्व पार्षद परमजीत सिंह बेदी,समाजसेवी वली मोहम्मद,पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बाबा की आरती जोत की। 






इस अवसर पर  संस्था के देवेंद्र शर्मा, राजेन्द्र सिखवाल, महेन्द्र सिंह जाटव,चमकौर सिंह,कश्मीर सिंह ओड, राकेश कुमार गौतम, लीलाधर चौधरी आदि मौजूद थे। यह भंडारा (लंगर) लगातार दो दिन गुरुवार शुक्रवार चलेगा।०0०

******






यह ब्लॉग खोजें