शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

डा.मंजु श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 6 सितंबर 2024

श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टर पद पर डा.मंजु का पद स्थापन हुआ है जो मूलतः झुंझुनूं जिले की रहने वाली हैं। अलसीसर गांव के पास एक ढाणी में चौधरी परिवार में 10 जुलाई 1986 को जन्मी मंजु ने उदयपुर संभाग के बड़गांव के एसडीएम पद पर रहते आदिवासियों के उत्थान में रूचि लेकर कार्य करने और उनमें फैली शराब की आदत छुड़ाने के अभियान से लोकप्रिय हुई।

* ग्रामीण वातावरण में पली, सरकारी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा करने वाली मंजु दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण आगे बढी। 

* दिल्ली के लेडी हॉर्डिंग कॉलेज से एमबीबीएस व गुरु तेग बहादुर मेडिकल कॉलेज से मेडिकल में पीजी किया। स्त्री रोग गायनी विशेषज्ञ के पद पर काम किया। 

* भारतीय प्रशासनिक सेवा में पहुंचने की ईच्छा से अध्ययन किया और सन्  2016 में पहले  प्रयास में ही 59 वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बनी। 

** आदिवासी महिलाओं के बीच काम करने की रूचि संकल्प के रूप में रही। सरकार ने उदयपुर संभाग के आदिवासी इलाके में बड़गांव में एसडीएम के रूप में नियुक्ति किया। वहां प्रशासनिक दायित्वों के साथ ही आदिवासी महिलाओं के कल्याण के लिए व्यक्तिगत प्रयास किये।  आदिवासी इलाके में प्रशासनिक कामकाज के साथ ही महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल भी की, उन्हें पढ़ाया। आदिवासी महिलाएं अपने परिवार का सदस्य मानने लगी। आदिवासियों में ‘अफसर जीजी’ के रूप में ख्याति प्राप्त की। 

*पहली बार ड्यूटी पर गई तो आदिवासियों के साथ हर क्षेत्र में दोहरा व्यवहार देखा। राशन डीलर से लेकर बैंक कर्मचारियों तक का व्यवहार आदिवासियों के साथ अच्छा नहीं था।  चिकित्सक कई-कई दिन तक अस्पताल में आते ही नहीं थे। एक-एक कर समस्याओं का समाधान करना शुरू किया। जहां जरूरत पड़ी वहां चिकित्सक की भूमिका भी निभाई और स्वास्थ्य कर्मी की भी। महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, निगरानी और देखभाल का कैलेंडर तैयार किया। आदिवासियों में शराब की लत देखी तो उसे छुड़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।०0०


यह ब्लॉग खोजें