सूरतगढ: रेलवे ने एसडीएम कोर्ट वाला सड़क रास्ता बंद किया.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 6 सितंबर 2024.
रेलवे के स्थानीय अधिकारी ने एसडीएम कोर्ट के पास से रेलवे सीमा में आने जाने का वर्षों से चल रहा सड़क मार्ग बीती रात दीवार निर्माण कर स्थाई रूप से बंद करवा दिया। कुछ दिन पहले पेड़ का तना मोटा लक्कड़ लगा कर यह सड़क मार्ग बंद किया।
* यह मार्ग रेल कर्मचारी वाहन सवार पैदल भी इस्तेमाल करते थे। स्टेशन के इस ओर के रेल कार्यालयों में इस मार्ग से आनेजाने वाले रेल कर्मचारियों को भी दुविधा हो गयी है।
इस मार्ग का सदुपयोग इस तरफ के शहरवासी भी स्टेशन के मुख्य द्वार की टिकट और आरक्षण खिड़की तक आने जाने के लिए करते रहे हैं। रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन में चुने जाने के बाद से आकर्षक रूप और सुविधाएं देने वाला बनाया जा रहा है लेकिन इसे सुविधाएं छीनने वाला स्टेशन बनाया जाना उचित नहीं है। * रेलवे के पुराने मालगोदाम स्थल पर रेल अधिकारियों की मिलीभगत से सालों से कबाड़ का धंधा चल रहा है। यह कबाड़ के गठरे कभी भी रेल पटरियों पर तेज हवा आंधी में पहुंच कर दुर्घटना कर सकते हैं। मगर यहां सारे स्थानीय अधिकारी बीकानेर के उच्चाधिकारी,आरपीएफ आंखें बंद किए हैं।
* स्टेशन के मुख्य द्वार के प्रवेश का ढलान स्लोप रेल सीमा से बाहर दुकानों के आगे तक बना दिया गया है जिससे भी परेशानी हो रही है। रेलवे को यह अपनी सीमा में बनाना था। ०0०