पर्यावरण प्रेमी प्रिंस खुराना के पिता संदीप खुराना का निधन
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 8 अगस्त 2024.
पर्यावरण प्रेमी प्रिंस खुराना के पिता
संदीप खुराना उर्फ सोहणी (पुत्र स्व. डा. देशराज खुराना) का 59 वर्ष की उम्र में 7 अगस्त को निधन हो गया। संदीप निवासी वार्ड नं.32 सपरिवार एक पारीवारिक कार्यक्रम में दिल्ली गये थे। वहां हृदयाघात हुआ। अंतिम संस्कार 8 अगस्त को अरोड़वंश आदर्श कल्याण भूमि मे किया गया।
*पर्यावरण प्रेमी प्रिंस खुराना प्रेमसिंह सूर्यवंशी के सानिध्य में रेलवे परिसर रेलवे कालोनी रेलवे पार्क में पौधारोपण में बडे़ सहयोगी हैं। प्रिंस खुराना का सूरतगढ में भग्गुवाला कुआ रोड पर ^क्रिस्पी^ पिज्जा का व्यवसाय है।०0०