गुरुवार, 8 अगस्त 2024

पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल पर सीवरेज घोटाले में मुकदमे का आवेदन.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 8 अगस्त 2024.

स्थानीय न्यायालय में नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल के विरुद्ध सीवरेज में घोटाला करने के आरोप में मुकदमें के लिए आवेदन प्रस्तुत हुआ है। बनवारीलाल मेघवाल के अध्यक्षीय कार्यकाल 2009 से 2014 की अवधि दि.29 अप्रैल 2011 से 16 म ई 2014 तक सीवरेज का 7 करोड़ 52 लाख भुगतान हुआ। आरोप है कि बनवारीलाल के अध्यक्षीय काल में करीब 15 किलोमीटर लंबाई में सीवरेज डाली गयी थी जो काम में नहीं आई और उसके अनुपयोगी होने की  सूचना नगरपालिका से एक पत्र के जरिए सूचना डीएलबी को भिजवाई गयी थी।

* नगरपालिका के वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने बनवारीलाल पर 6 अगस्त 2022 को प्रेसवार्ता में सीवरेज घोटाले का आरोप लगाया था। सवाल उठाया था कि बनवारीलाल के समय में करीब 15 किलोमीटर में बनाई गयी सीवरेज कहां है? बनवारीलाल वह सीवरेज पत्रकारों को दिखा नहीं पाए और 2 साल बीत गये।

बनवारीलाल के समय वार्ड 12,4 से 13, 16, 17,25 का सीवरेज के लिए चयन हुआ था। आरोप है कि कुछ वार्डों में कार्य में गड़बड़ी हुई और कार्य अधूरे रहे।

* आरोप लगाने वाले की तरफ से वकील विष्णु शर्मा हैं। पहले पुलिस थाना सिटी सूरतगढ को मुकदमे के लिए शिकायत की गई और उसके बाद जिलापुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर को मुकदमे के लिखा गया। मुकदमा कार्यवाही नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने अदालत में आवेदन किया है।०0० 








यह ब्लॉग खोजें