सूरतगढ में पर्यावरण जागरूकता रैली:महावीर इंटरनेशनल व वीरा केंद्र का आयोजन.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 17 अगस्त 2024.
को महावीर इन्टरनेशनल, सूरतगढ़ व वीरा केन्द्र, सूरतगढ़ द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर, भाजपा नेता संदीप कासनिया,
पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, लोकपाल अनिल धानुका ने रैली को संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर श्री बिश्नोई मन्दिर से रवाना किया।
रैली आरम्भ होने से पूर्व महावीर इन्टरनेशनल के सम्भागीय अध्यक्ष संजय बैद ने पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं सहित जनसमुदाय को सम्बोधित किया।
परियोजना निदेशक सत्यनारायण झंवर व राम कुमार घोड़ेला के अनुसार नवीन आदर्श विद्या मन्दिर बलिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुरूशरण छाबड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद भगत सिंह डिफेन्स अकेडमी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शर्मा बाल मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं. 4 शिवबाड़ी, नवीन आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ब्लॉसम अकेडमी के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने रैली में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न संदेश लिखी पट्टिकायें प्रदर्शित की एवं एक स्वर में नारे लगाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान तथा इनके स्थान पर विकल्प के रूप में अन्य उचित साधन प्रयोग करने का निवेदन किया।
विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने भी रैली में भाग लिया। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, मारवाड़ी युवा मंच कॉटन सिटी, यंग मैन ऐसोसियेशन ने विभिन्न स्थानों पर रैली में भाग लेने वाले बच्चों को शीतल पेय व फल वितरित किये व किशन स्वामी, योगेश स्वामी आदि द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
यह पर्यावरण जागरूकता रैली श्री बिश्नोई मन्दिर से रवाना होकर शास्त्री चौक-महाराणा प्रताप चौक-तहसील चौराहा-जज्जी रोड-जज्जी के आगे से होते हुए वापस श्री बिश्नोई मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुई।
रैली में स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक विद्यालय से प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे विजेताओं को महावीर इन्टरनेशनल की ओर से रीजन-5 की वूमैन एम्पॉवरमेंट एवं बेबी किट की डिप्टी डायरेक्टर वीरा नीतू बैद ने पुरस्कार प्रदान किये एवं अतिथियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रैली में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। सूरतगढ़ केन्द्र के अध्यक्ष वर दिलीप मिश्रा ने आयोजन स्थल उपलब्ध करवाने के लिए श्री जम्मेश्वर बिश्नोई सभा समिति सूरतगढ़ के अध्यक्ष रामनाथ कड़वासरा सहित सभी शिक्षण संस्थाओं व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।०0०