*करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 15 अगस्त 2024.
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) का मुख्य समारोह गुरूवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया।
मुख्य समारोह में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान एसपी श्री गौरव यादव मौजूद रहे। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर छात्रा, एनसीसी सीनियर छात्र, हिन्दुस्तान स्काउट और भारत स्काउट गाईड की टुकडियों ने भाग लिया।
*एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया।
* कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, एसपी श्री गौरव यादव सहित अन्य ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया।
*कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आर्कषक व्यायाम प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थितजनों को नशामुक्ति और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा शपथ दिलवाई।
* सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी, सेक्रर्ट हार्ट कान्वेंट स्कूल, किडस कैम्प, बीडीआईएस के विद्यार्थियां ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पर्यटन विभाग की ओर से भांगडा और कठपुतली कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
*आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को श्री प्रहलाद राय टाक, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, एसपी श्री गौरव यादव, एडीएम प्रशासन श्री वीरेंद्र चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*कार्यक्रम में गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, सांसद कुलदीप इंदौरा, जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर, नगरपरिषद् अध्यक्ष श्रीमती गगनदीप कौर पाण्डे, एडीएम सतर्कता श्री नरेंद्रपाल सिंह, जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, यूआईटी सचिव श्री कैलाश शर्मा, एसडीएम श्रीमती जीतू कुलहरी, श्रीमती रीना, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, प्रशिक्षु आईएएस श्री रजत यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीक्षा कामरा, एसडीएम करणपुर श्री श्योरामए डॉ. अजय सिंघला, डॉ. दीपक मोंगा, श्री पदमप्रकाश कोठारी, श्री विजय कुमार, श्री हरीश मित्तल, श्री दिलीप सिंह राठौड, श्री रघुवीर प्रसाद शर्मा, श्री बी. आदित्य, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, सुश्री कविता सिहाग, श्री सुरेंद्र बिश्नोई, श्री देशराज, श्री पन्नालाल कडेला, श्री गिरजेशकांत शर्मा, श्री नंदलाल बाजिया, श्री शरणपाल सिंह मान, श्री लक्की दावड़ा, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मार्चपास्ट में दक्ष टुकड़ियों में राजस्थान पुलिस महिला दल ने प्रथम, बॉर्डर होमगार्ड ने द्वितीय, राजस्थान सशस्त्र बल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार परेड़ में एनसीसी सीनियर विंग छात्रा ने प्रथम, भारत स्काउट ने द्वितीय, एनसीसी सीनियर विंग छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने पर बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी, सेक्रर्ट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, किडस कैम्प, बीडीआईएस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।( जनसंपर्क)०0०