गुरुवार, 15 अगस्त 2024

विधायक डुंगर का भ्रष्टाचार व नशे पर आक्रमण:आरोपित मंच पर !


* करणीदानसिंह राजपूत *

विधायक डुंगरराम गेदर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह  15 अगस्त 2024 में अपने भाषण में भ्रष्टाचार और नशे को मिटाने पर जोरदार शाब्दिक आक्रमण किया। मंच के ऊपर शब्दों से आक्रमण करना और असल में आक्रमण करने में बहुत अंतर है असली आक्रमण करने में जोर आता है और उसमें मौनव्रत धारण है। मंच से जब भाषण कर रहे थे तब भ्रष्टाचार में आरोपित व्यक्ति मंच पर ही बिठाए हुए थे।

👍 सूरतगढ़ शहर इस समय भ्रष्टाचार और नशे के जिस दौर में गुजर रहा है वैसा दौर पहले कभी नहीं रहा था। भ्रष्टाचार मिटाना हो तो उसमें अपने खास अपने नजदीकी देखे नहीं जाते। भ्रष्टाचारियों को अपने खास को लपेटा जाता है और उनको अपने नजदीक से दूर किया जाता है तथा पदों से हटाया जाता है। जहां खुद कार्य कर सकते हैं वहां भी कार्य हो नहीं रहा है।

* नगर पालिका में ओमप्रकाश कालवा को सीवरेज के गलत भुगतान के आरोप में सस्पेंड किया गया, उसके बाद परसराम भाटिया को जो कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष है विधायक महोदय के एकदम खास है उनको अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

भाटिया के 120 दिन के अध्यक्षीय कार्यकाल में छुट्टियां अवकाश के दिन निकल जाए तो काम के 60- 70 दिन का जो समय रहा है उसके अंदर भ्रष्टाचार करने में परसराम भाटिया ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। परसराम भाटिया द्वारा दिए गए पटों की जांच विधायक महोदय सूची लेकर के करवा लें तो पता लग जाएगा की आपके इस खास व्यक्ति ने जो घोटाले किए हैं वे सभी सजा दिलाने वाले हैं। 

👍 लेकिन विधायक महोदय की इस पर जुबान नहीं खुलती। विधायक महोदय इनको पद से हटाना तो बहुत दूर की बात होगी।

* परसराम भाटिया ने नगर पालिका के पंप हाउस की जमीन का भी पट्टा बना दिया और यह जमीन मुफ्त में दे दी। इसका मुकदमा भी पुलिस सिटी थाने में हो गया।* सूरतगढ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रिणवा को भूखंड का पट्टा बना दिया जिसमें रिणवा का शपथपत्र गलत है झूठा है।परसराम भाटिया रिणवा को जानते थे तब यह क्यों हुआ?  इसके अलावा एक अन्य अध्यापक का पट्टा गलत बनाया गया। कुछ पार्षदों ने भी भागीदारी अपनाई और अपने परिवारों के पट्टे बनवा लिए। एक नेता जो सूरतगढ शहर में नहीं रहता उसकी पत्नी के नाम से पट्टा बनाया गया और उसमें कूट रचित दस्तावेज लगाए। वोटर लीस्टें कूट रचित लगाई लेकिन पट्टा बना दिया गया।

नगर पालिका द्वारा भाटिया के काल में घग्गर बाढ के समय जो मिट्टी थैले आदि बंधे पर लगाए गये और उसमें घोटाला हुआ, मीडिया में प्रकाशित हुआ। विधायक महोदय उससे अनजान नहीं है लेकिन वहां पर विधायक महोदय भ्रष्टाचार के विरुद्ध

 आह्वान किसे करें। विधायक महोदय जांच का विषय है कि परसराम भाटिया के कार्यकाल में नंदी शाला का चारा खरीदा, वह किस रेट से खरीदा गया? इसकी भी जांच करवा लें तो  उसमें क्या कुछ हुआ है सामने खुल जाएगा।

अभी परसराम भाटिया के मामले एक के बाद एक खुल रहे हैं और जो खुल रहे हैं वे कुछ मीडिया के द्वारा आम जनता तक पहुंच भी रहे हैं।

👍 अब बात आती है नशे के विरुद्ध। सूरतगढ़ में नशे से कितने लोग शहर के भी बर्बाद हो रहे हैं उसे पर अनेक बार रिपोर्ट आ चुकी है। मीडिया में बहुत कुछ आ चुका है लेकिन कार्रवाई के मामले में शून्य है। जो लोग इस अपराध में जुड़े हुए  सूरतगढ़ शहर के लोगों परिवारों युवकों का सत्यानाश कर रहे हैं उनका नाम लेने से घबराहट हो रही है। एक बहुत बड़ा क्षेत्र त्रिमूर्ति मंदिर और भाटिया आश्रम के पास नशे का शहर बन गया है। ये और वार्ड नंबर 1 ऐसे इलके हैं जहां पर रात को कोई अपने बच्चों परिवार के साथ पत्नी के साथ बहनों के साथ निकल नहीं सकता। 

** विधायक जी अनजान से बन रहे हैं तो पता चले कि क्या हालत है शहर की! त्रिमूर्ति मंदिर रोड पर एक समाजसेवी ने पुलिस चौकी का निर्माण भी करवाया लेकिन वहां पर पुलिस स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई।क्या कारण रहे? यह विधायक जी पता कर सकते हैं। विधायक जी कम से कम 8-10 रातें 10:00 बजे के बाद में इस इलाके में भ्रमण करके गुजारें तो बहुत कुछ मालूम हो सकता है। 👍सभी कोचिंग सेंटर और पीजी हॉस्टल शहर के वफादार होते तो यहां पर सूरतगढ़ शहर में प्रतियोगी विद्यार्थियों के बीच में नशा नहीं बढ़ता। आज शहर के अंदर नशा व्यापक रूप से बढ़ चुका है लेकिन कहावत है कि और इतिहास रहा है कि सूरतगढ़ में एक बार विधायक बनने के बाद में दूसरी बार लगातार कोई विधायक नहीं बना है। विधायक डूंगर राम गेदर को इस इतिहास का मालूम है इसलिए सूरतगढ़ गड्ढे में गिरे और गिरता रहे तो विधायक जी को कोई परवाह नहीं है। शहर की सफाई व्यवस्था जिस ढंग से चौपट हुई है। नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी अलग स्थान पर लगी फर्जी हाजिरियां लगी और अभी भी लग रही है, उस पर,शहर बरसात के पानी से डुबे तो विधायक जी को और विधायक जी की टीम को कोई परवाह नहीं। *शहर पूरी तरह से बर्बादी की ओर जा रहा है इंदिरा सर्किल क्षेत्र जहां पर मौत जैसे कीचड़ और गड्ढे फैले हुए हैं जिनके समाचार लगातार छप रहे हैं लेकिन बड़ी दुर्घटना होगी तब धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

* भ्रष्टाचार और नशे पर तथा नगरपालिका की प्रशासनिक व्यवस्था पर जो कर सकते हैं तो ठोस कार्यवाही करके दिखाएं क्योंकि भाषणों से कुछ होने वाला नहीं है।०0०

यह ब्लॉग खोजें