मंगलवार, 2 जुलाई 2024

कृष्णाभाटिया एसीबी केस:ईओ तारीख से पहले कोर्ट में मूल दस्तावेज पेश करे.

 

 * करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 2 जुलाई 2024.

नगर पालिका सूरतगढ़ की पूर्व अध्यक्ष कृष्णा भाटिया पर भूखंडों संबंधी दर्ज भ्रष्टाचार के मुकदमे में सेशन कोर्ट विशिष्ट न्यायालय भ्रष्टाचार  निवारण श्री गंगानगर ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सूरतगढ़ को मूल रिकॉर्ड आगामी तारीख 6 जुलाई 2024 से पहले अदालत में उपलब्ध कराने का लिखा है। 

👍  राज्य बनाम कृष्णा भाटिया मुकदमा नंबर 5 /2013 की आगामी तारीख 6 जुलाई 2024 है,जिससे पहले यह रिकॉर्ड अदालत में पहुंचाया जाना जरूरी है।

* न्यायालय द्वारा 29 जून 2024 को ईओ को जारी पत्र  में लिखा है कि उक्त प्रकरण में मूल रिकॉर्ड विशिष्ट लोक अभियोजक द्वारा कई बार मांगा गया लेकिन न्यायालय में अभी तक पेश नहीं किया गया। उक्त प्रकरण इस अदालत में सबसे पुराने प्रकरणों में से एक है अतः 10 साल से अधिक पूर्ण होने के कारण इसे उच्च प्राथमिकता दी जाए एवं उक्त प्रकरण का मूल रिकॉर्ड आगामी तारीख पेशी से पहले इस न्यायालय में आवश्यक रूप से शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाए।

 👍 कार्यालय नगर पालिका पत्र सं. 1682, 15 मई 2008 के दस्तावेज,भूखंड संख्या 19, 12, 72, 76,29, 30, 3, 70, 56, 27, 79  के मूल दस्तावेज और  पत्रांक 1460 दिनांक 7 मई  2008 के दस्तावेज भी उपलब्ध कराने का लिखा गया है। 👌भूखंड केस में कई बड़े परिवारों के लोग भी हैं।

👍 नगरपालिका में वर्तमान में अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा है जिनको अदालत के निर्देशानुसार मूल दस्तावेज 6 जुलाई से पहले अदालत में पहुंचाने हैं।०0०

*****







यह ब्लॉग खोजें