* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 13 जून 2024.
सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चार दिवारी और सड़क के बीच में नाले पर उगे हुए पीपल के वृक्ष अन्यत्र लगाकर विकसित किये जा सकते हैं। अभी ये पीपल छोटे हैं और उनको सही तरीके से कुछ जड़ों सहित उखाड़ कर अन्यत्र लगाना संभव है।
यदि अभी नहीं लगाए जाते हैं तो बड़े होने पर सड़क का आधा हिस्सा 25 फुट तक यह घेरे में ले लेंगे और आवागमन प्रभावित होगा। अभी इनको हटाकर दूसरी जगह लगाना संभव भी है। सूरतगढ़ में अनेक स्थानों पर इस प्रकार से पीपल ऊगे हुए हैं जिन्हें स्थानांतरित किया जाना चाहिए। वृक्षारोपण में लगी हुई संस्थाएं यह कार्य आसानी से कर सकती हैं। ०0०
****