रविवार, 2 जून 2024

सा.नि.वि.निरीक्षण गृह भवन की जर्जर हालत:

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 2 जून 2024.

सार्वजनिक निर्माण विभाग का निरीक्षण गृह  बुरी तरह से क्षतिग्रस्त जर्जर हालत में हो चुका है जिसमें ठहरना खतरा भरा हो सकता है। भवन की हालत देख लगता है कि सालों से इसकी मरम्मत और पुताई नहीं हुई है। इसके पास ही अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता कार्यालय और स्टोर शैड है। जब बीकानेर से श्रीगंगानगर रोड बनाई जा रही थी जिसे डिफेंस रोड कहा जाता था।  उस समय प्रोजेक्ट डिवीजन 7 के अधिशासी अभियंता का कार्यालय था। घग्घर पुल भी उसी समय बने थे।




 उस समय ही यह निरीक्षण गृह भवन करीब 50 साल पहले बना था। निरीक्षण गृह भवन अपने निरीक्षण होने का इंतजार कर रहा है। बीकानेर रोड पर सूरतगढ़ में यह निरीक्षण गृह स्थित है बाहर शानदार बोर्ड हैं और अंदर हालत खस्ता है परिसर का बगीचा भी सूखा उजड़ रहा है।०0०

*****







यह ब्लॉग खोजें