शनिवार, 13 अप्रैल 2024

सूरतगढ़ में गौरवपथ की दुर्दशा: गारंटी काल में दुर्घटना की निश्चित गारंटी: स्वयं को बचाएं. Yu

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 13 अप्रैल 2024. सूरतगढ़ में एक करोड़ रूपये से सेठ रामदयाल राठी स्कूल से इंदिरा सर्कल तक गौरव पथ बना था। नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड था काजल छाबड़ा का अध्यक्ष काल और राजेंद्र सिंह भादू का विधायक काल था। राठी स्कूल से बंसल क्लिनिक के सामने तक सीसी और वहां से इंदिरा सर्कल तक डामर से बनाया गया। उस समय घटिया निर्माण के आरोप लगे लेकिन कौन सुनता? कुछ दिनों में ही बरसात आई और कई जगहों से कंकड़ निकल गये दरारें पड़ गई। लीपापोती हुई और होती रही। डामर उखड़ता रहा और अभी काफी लंबाई में बुरा हाल है। खजूर के पेड़ नगरपालिका ने लगाए वे कुछ दिनों में ही खत्म हो गये। भ्रष्टाचार का शोर मचा लेकिन विधिवत किसी ने शिकायत नहीं की। 

* अभी सीएम भजनलाल शर्मा 12 अप्रैल 2024 को चुनाव सभा में भाषण देने आए। पुरानी धानमंडी में सभा स्थल के आगे महाराजा होटल तक पूर्व रात में रिपेयर हो गई। गड्ढे भर दिए गये। 

** गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा के सामने एक नाले के ऊपर बार बार टूट जाता है गौरव। यदि इधर से सीएम गुजरते तो रिपेयर सही हो जाती। बार बार टूटने का मतलब कि रिपेयर में खोट होती है। 

👍 बस,ध्यान रखें कि गारंटी की घोषणा दर घोषणा में दुर्घटना की भी गारंटी है सो खुद ही बच कर चलें।

फोटो : राजेश शर्मा. करीब डेढ महीने से यह हाल. ०0०

*******










यह ब्लॉग खोजें