* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 नवंबर 2023.
पूर्व विधायक राजा भादू ( राजेंद्र सिंह भादू) चुनावी रण में मौजूद रहेंगे। भादू ने सन् 2013 में भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ा और कांंग्रेस के गंगाजल मील को भारी बहुमत 32 हजार से अधिक मतों से हराकर तीसरे क्रम पर पहुंचा दिया था। गंगाजल मील 2008 में विधायक चुने गये थे लेकिन 2013 में दुबारा विधायक नहीं बन सके थे। गंगाजल मील ने अब भाजपा को यहां समर्थन दिया है और राजेंद्र सिंह भादू निर्दली चुनाव रण में उतरे हैं। भादू का अपना रण कौशल है और पूर्व में निर्दली कई युद्ध लड़ चुके हैं। रात को 10-09 पर संपर्क करने पर भादू ने पूरे जोश के साथ कहा कि नौ नवंबर को नामांकन वापसी का समय 3 बजे के बाद रण क्षेत्र में बात होगी।
* कुछ नामांकन नौ नवंबर को वापस लेने के संकेत आ रहे है लेकिन पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
* हवा कह रही है कि कांंग्रेस के उम्मीदवार डुंगराम गेदर और निर्दली राजेंद्र भादू की मजबूत टक्कर की संभावना होगी। जनता जनार्दन के कदम किस ओर चलेंगे। यह मालुम करने के लिए जागते रहें देखते रहें। ०0०
****