सूरतगढ़:पृथ्वीराज मील द्वारा रेलवे रामलीला का उद्घाटन:दर्शकों से बातचीत.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 अक्टूबर 2023.
जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील ने चौदह अक्टूबर की रात्रि में रेलवे रामलीला का उद्घाटन किया। पृथ्वी ने रामलीला देखी और दर्शकों के बीच पहुंच कर बातें भी की।
* पृथ्वीराज मील ने कहा कि राम को याद करने से सब कुछ मिल जाता है। राम के नाम से सफलता मिलती है। मील ने रामलीला के कलाकारों के वस्त्र सामग्री में सहयोग की घोषणा की।
रामलीला मंच पर उनके साथ मुकेश सिकवाल,अंकुश , रामू छींपा,शक्ति सिंह भी मौजूद थे। रामलीला मंच पर प्रेमसिंह सूर्यवंशी व पदाधिकारी कलाकारों ने पृथ्वीराज मील का स्वागत किया। रेलवे कालोनी, शिवबाड़ी क्षेत्र में यह रामलीला बहुत लोकप्रिय है।
* पृथ्वीराज मील जननायक जनता पार्टी की ओर से सूरतगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। ०0०