सूरतगढ:नयी सरकार में ही शुद्ध पानी मिलने की उम्मीदें: अभी अधिकारी नहीं देते ध्यान.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 11 अक्टू 2023.
सूरतगढ में उपखंड कार्यालय के पास,अतिरिक्त जिला कलेक्टर निवास की दीवार के पास सड़क नजदीक फिर से रिसाव करने लगी मुख्य पाईप लाईन। पहले कई दिनों तक टूटी रही। यह घटिया मरम्मत का प्रमाण है। अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही से गंदगी पाईप लाईन में जाती है और शहर को दूषित पानी पीना पड़ता है। लोग खुद पाईप लाइन तोड़कर कनेक्शन कर लेते हैं और अभियंता सूचना के बावजूद अवैध कनेक्शन न हटाते है और विभाग की पाईप लाईन को चैक नहीं करते। इससे भी गंदगी पाईप लाईन में घुसती है।
शहर निवासी बार बार दूषित पेयजल की शिकायत सूचना विभाग को देते रहे हैं। सहायक अभियंता अजय सहारण है जो मौके पर नहीं पहुंचते। इस सरकार में लोगों को जैसा मिला। अब नयी सरकार में ही शुद्ध पानी और अधिकारियों के द्वारा तुरंत कार्यवाही होगी की उम्मीदें हैं।o0o
* करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,
( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ ( राजस्थान)
94143 81356.
******