बुधवार, 6 सितंबर 2023

💐 डुंगरराम गेदर का नाम छाया:चुनाव रणनीति कमेटी के सदस्य मनोनीत

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 6 सितंबर 2023.


*पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभाउंगा : गेदर *


आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राज्यमंत्री श्री डूंगर राम गेदर को नवगठित चुनाव रणनीति कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है।

 इस पर राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी और सीपीपी अध्यक्ष श्री मति सोनिया गांधी जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री राहुल गांधी जी और यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी और प्रदेशाध्यक्ष श्री डोटासरा जी के साथ साथ सारी कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद दिया है और कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। राज्यमंत्री ने बताया कि आज तक पार्टी ने जो भी जिम्मदारी दी है उन्हें मैने पूरी मेहनत और लगन से पूरा किया है इसी का नतीजा है कि आज मुझे ये महत्वपूर्ण और बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

इसी के साथ आपको बता दें कि एक रोज पहले उनके जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में जनसैलाब उमड़ा था और उनके समर्थकों ने रक्तदान करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और सूरतगढ़ के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 1872 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था।



आज मंत्री जी भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में हुए किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुलाबपुरा गए हुए हैं। वहीं से बात करते हुए उन्होंने ये जानकारी सांझा की है।०0०

******



यह ब्लॉग खोजें