डुंगरराम गेधर की भाजपा के किस टिकटार्थी से टक्कर होने की संभावना रहेगी?
* करणीदानसिंह राजपूत *
आगामी विधानसभा चुनाव में डुंगरराम गेधर की भाजपा के किस प्रत्याशी से टक्कर हो सकती है की चर्चाएं अब संपूर्ण सूरतगढ विधानसभा क्षेत्र में होने लगी है। आम लोग डुंगरराम गेधर को पहले से बहुत पावरफुल मान रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि डुंगर की वोट ताकत पहले से अधिक हुई है और यह बढती जा रही है।
ऐसे में लोगों का अनुमान अभी निर्णय नहीं कर पाया है कि डुंगरराम गेधर से भाजपा के किस टिकटार्थी से टक्कर होगी?
भाजपा में अंदरखाने 70 की उम्र वाला बिंदु रह रह कर मजबूत होता जा रहा है। सूरतगढ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नये चेहरों में नरेंद्र घिंटाला, राहुल लेघा, मोहन पूनिया, आरती शर्मा, राकेश बिश्नोई, जयप्रकाश सरावगी, सुभाष गुप्ता पेपसिंह, सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नाम लिए जा रहे हैं। किसी के अधिक तो किसी के कम। लोग अशोक नागपाल को भी नया मानते हैं कि 2003 से 2008 तक विधायक रहने के बाद इतने साल बाद वे फिर से टिकट के दावेदार बने हैं। उम्र भी अभी 70 में करीब 4 साल बाकी है। वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनिया और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू भी टिकट के दावेदारों में है।
पिछले कुछ दिनों से डुंगरराम गेधर ने सूरतगढ पर दबाव बना रखा है। ०0०
०0०