ओमप्रकाश कालवा सीवरेज घोटाला: हाईकोर्ट में 13 को सुनवाई अधूरी रही
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 13 जुलाई 2023.
सूरतगढ़ सीवरेज घोटाले के मामले में ओमप्रकाश कालवा की प्रार्थना पर राजस्थान उच्च न्यायालय में आज 13 जुलाई को सुनवाई शुरू हुई। काफी समय तक सभी पक्षों के आरग्युमेंट्स हुए लेकिन अदालत की सुनवाई का समय समाप्त हो गया।
अब बाकी आरग्युमेंट्स कल 14 जुलाई को होंगे और 14 जुलाई को ही निर्णय आने की संभावना है।०0०