शुक्रवार, 19 मई 2023

सूरतगढ़ से जयपुर पल्लू रावतसर होते नयी लाईन मांगी: भाजपा

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 19 मई 2023.

रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष 

पी के कृष्णा दास व उनके साथ पहुंचे,पांच सदस्य  टीम ने सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत आधुनिकीकरण करने की योजना का निरीक्षण किया। 





अध्यक्ष ने रेल विकास संघर्ष समितियों के प्रतिनिधियों व नागरिकों व राजनीतिक प्रतिनिधियों से भी वार्ता कर जानकारियां ली।

विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक अशोक नागपाल और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादु ने भी अध्यक्ष से भेंट की।


 रेल सुविधाओं बाबत अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक रामप्रताप कासनिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, महामंत्री लालचंद शर्मा ने सूरतगढ़ क्षेत्र की रेलवे स्टेशन और रेलवे से संबंधित सुविधाओं का मांग पत्र सौंपा।


* इस मांग पत्र में सूरतगढ़ से वाया पल्लू रावतसर सरदारशहर , रतनगढ़ होते हुए सूरतगढ़ को नये रेलवे मार्ग से जयपुर से  (नई रेलवे लाइन)से जोड़े जाने की महत्वपूर्ण मांग थी। 

* सूरतगढ़ की रेलवे की संबंधित समस्याओं से श्री पीके कृष्णदास को अवगत करवाया गया जिसमें एक दूसरे मांग पत्र में सूरतगढ़ स्टेशन पर यात्री से संबंधित,सुविधाएं बढ़ाने हेतु मांग पत्र सौंपा गया जिसमें सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के दोनों ओर आबादियां होना बताया गया। रेलवे का मुख्य द्वार पश्चिम की ओर है पूर्व की ओर भी एक नया रेलवे मुख्य द्वार बनाने की मांग रखी गई। सूरतगढ़ में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छोटे हैं इनका विकास कर इनकी लंबाई बढ़ाई जाने, सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियां और  लिफ्ट का निर्माण कराने,,हनुमानगढ़ अनूपगढ़ रेलवे मार्ग पर ओवरब्रिज बनाने,रेलवे प्लेटफार्म पर पानी और शौचालय की सुविधाओं को बढ़ाने का मांग पत्र सौंपा गया ।।

इस दौरान विधायक  रामप्रताप कासनियां,भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल सुरेश मिश्रा ,पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती आरती शर्मा, महामंत्री लालचंद शर्मा, सुभाषचन्द्र गुप्ता,पार्षद जगदीश मेघवाल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन ओझा, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश सुथार,उपाध्यक्ष विनय सिंह चंदेल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री विनोद सारस्वत, नगर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मंयक वशिष्ठ, अशोक आसेरी, युवा मोर्चा महामंत्री युधिष्ठिर कुमार, इंजिनियर रमेश चन्द्र माथुर, आनन्द शर्मा, किशन स्वामी, योगेश स्वामी, ओमप्रकाश जाखड़ आदि साथ थे।०0०

*****











यह ब्लॉग खोजें