गुरुवार, 11 मई 2023

सूरतगढ जिला बनाओ समिति के अलावा हो रहे प्रयासों से संबंध नहीं. कार्य समिति बैठक

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 11 म ई 2023.

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की कार्यसमिति की बैठक में एक बड़ा निर्णय किया गया है। कोई व्यक्ति या संस्था अलग से जिला बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो उनके निजी प्रयास होंगे।

👍 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की कार्यसमिति एवं वर्तमान विधायक व पूर्व विधायकगण एवं सहव्रत सदस्यगण की एक बैठक सेन मंदिर में आज शाम 6:00 बजे हुई जिसमें 16 मई 2023 को होने वाली आम सभा की क्रियाविधि व सदस्यों, कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।

👍  इसके अलावा इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के अलावा अन्य कोई व्यक्ति या संस्था सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग करती है तो यह उस व्यक्ति या संस्था का निजी कार्य व प्रयास होगा |

* बैठक में विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू ,पीसीसी सदस्य परसराम भाटिया ,सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति अध्यक्ष एडवोकेट विष्णु शर्मा ,बलराम वर्मा ,सुनील छाबड़ा, किशोर गाबा, शिक्षाविद डॉ.सचिन जेतली, ओम सोमानी,पिंटू बन्ना, प्रमोद ज्याणी, अवतार सरां, ओम राजपुरोहित ,का. मदन ओझा उपस्थित हुये।


(👍 विदित रहे कि शराबबंदी नशामुक्ति अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने 21 मार्च को सबसे पहले आमरण शुरू किया और निजी रूप से अपनी संस्था की तरफ से भी प्रयासरत है। सीएमओ तक पहुंच चुकी हैं।

* जिला परिषद सदस्य जुलेखां बेगम ( कांग्रेस)आमरण अनशन पर बैठी और श्री गंगानगर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिली और जिले की मांग की। सबसे पहले गंगानगर में ये ही मिली थी और खुलकर अपनी बात भी रखी थी। * करणीदानसिंह राजपूत ( मेरे द्वारा भी) व्यक्तिगत रूप से भी सूरतगढ जिला बनाने की मांग के पत्राचार विभिन्न स्तर पर हो रहे हैं।* कांग्रेस ने हनुमान मील के नेतृत्व में ट्रैक्टरों की रैली निकालकर सूरतगढ को जिला बनाओ मांग की थी। )👌

)

*धरना अनशन स्थल पर आज मातृछाया संस्था की बहने रोशनी माहर, कलावती ग़ेदर ,कलावती स्वामी, मंजू पारीक ,भावना ,कथावाचक राधिका ,द्रोपती, एवं सुभाष सोनी, पार्षद छोटू पंडित , संजय सोडा, मनोज जांगू सहित शहर व क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी।

 

16 मई को उपखंड कार्यालय के सामने आयोजित होने वाली आमसभा को सफल बनाने की तैयारियां मैं सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि लगे हुए

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के तत्वाधान में महाराणा प्रताप चौक पर धरना अनशन 52 वें दिन भी जारी रहा अनशन स्थल पर मातृछाया संस्था की ओर से  संचालिका सावित्री मुद्गल, अध्यक्ष संतोष गिरी, सुनीता कश्यप, नोरा शर्मा तथा सीनियर सिटीजन ठेकेदार संतोख सिंह पन्नू, महावीर प्रसाद गोयल क्रमिक अनशन पर बैठे।

 क्रमिक अनशन कारियों को पूर्व चेयरमैन आरती शर्मा, बसंती शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,ओम सोमानी डॉ. सचिन जेटली ने फूल माला पहनाकर सम्मान किया।०0०

****








यह ब्लॉग खोजें