सूरतगढ़ जिला बनाओ नारों सहित मोमबत्ती जुलूस. महाराणा प्रताप को नमन.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 20 अप्रैल 2023.
💐 सूरतगढ जिला बनाओ नारों के साथ आज 20 अप्रैल 2023 को मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा से शाम को यह जुलूस रवाना हुआ। महाराणा प्रताप चौक के आगे परनामी फिर सुभाष चौक होते महाराणा प्रताप चौक पर आमरण अनशन स्थल पर सम्पन्न हुआ। महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नमन करते हुए मोमबत्तियां वहां लगाई गई।
विधायक रामप्रताप कासनिया, शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की अध्यक्ष पूजा छाबड़ा, जिला बनाओ समिति के अध्यक्ष विष्णु शर्मा,पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी राज मील,रामू छींपा, मोहन पूनिया सहित अनेक लोग थे।
विस्तार*
शाम 7:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग के समर्थन में कैंडल मार्च धरना स्थल महाराणा प्रताप चौक तक निकाला गया |
कैंडल मार्च में विधायक रामप्रताप कासनिया,बलराम वर्मा कामरेड मदन ओझा, पूजा भारती छाबडा, शिक्षाविद डॉ सचिन जेतली, जितेंद्र शर्मा, एडवोकेट श्रीकांत सारस्वत, कामरेड लक्ष्मण शर्मा ,पिंटू बन्ना ,वेद भूतना, योगेश स्वामी ,कृष्णस्वामी, मोहन पूनिया, सुरेश मिश्रा, शरणपालसिंह मान ,छोटू पंडित ,राम प्रताप तिवारी पृथ्वीराज जाखड़ ,रामू छींपा,शक्ति सिंह भाटी ,कुलदीप ,सत्यनारायण छिंपा , अमर चंद नायक चेतन सोनगरा ,ओम सोमानी, राजकुमार छाबड़ा ,रामदयाल सहारन ,किशोर गाबा ,नगेंद्र शेखावत ,बलराम कुकड़वाल, रमेश चंद्र माथुर ,सुनील छाबड़ा गगन सिंह ,अंकुश गाबा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए
💐 मोमबत्ती जुलूस के विडिओ मेरे करणीदानसिंह राजपूत फेसबुक पर देख सकते हैं।
* सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की ओर से शहर के मुख्य चौक महाराणा प्रताप चौक पर धरना 31वे दिन भी जारी रहा
ट्रोमा सेंटर में भर्ती अनशनकारी किसान विनोद घिंटाला ने 14 वे दिन भी अनशन जारी रखा
अनशन स्थल महाराणा प्रताप चौक पर आज क्रमिक अनशन के क्रम में कांग्रेस पार्टी से पार्षद संदीप सैनी, श्री रोहताश सैनी ,राजकुमार सोनी ,पप्पू सोनी ,प्राइवेट स्कूल शिक्षण संघ की ओर से अशोक झींझा क्रमिक अनशन पर बैठे सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति अध्यक्ष एडवोकेट विष्णु शर्मा, किशोर गाबा, दादू खान जोईया कामरेड मदन ओझा इत्यादि ने माला पहनाकर अनशन कारियों का सम्मान किया।०0०
****