सूरतगढ़ में अब रविवार को भी खुलेंगी किरयाना दुकानें.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 मार्च 2023.
किरयाना विक्रेता संघ ने रविवार को भी दुकानें खोलने का निर्णय लिया। संघ के अध्यक्ष किशोर गाबा ने बताया कि 14 मार्च को संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। गाबा ने बताया कि रविवार के बंद से हो रही परेशानियों को और बाजार में खुल रही अन्य सामान की दुकानें व मॉल आदि के खुलते रहने को ध्यान में रख विचार विमर्श कर किरयाना दुकानें भी रविवार को खोलने का निर्णय किया गया। ०0०