बुधवार, 29 मार्च 2023

सूरतगढ जिला बनाओ: सूरतगढ राजियासर श्योपुरा कस्सी बाजार बंद रहे.

 







* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 29 मार्च  2023.

 सूरतगढ जिला बनाओ अभियान के तहत आज  सूरतगढ राजियासर और श्योपुरा कस्सी बाजार बंद रहे।





सूरतगढ के महाराणा प्रताप चौक पर जनसभा हुई। भाषण देने वालों के मुंह से पूजा छाबड़ा का नाम पहले नंबर पर रहा। वक्ताओं ने कहा कि उसने बड़ा निर्णय लिया और सूरतगढ़ को जिला बनाओ मांग पर कुर्बानी के लिए मरणव्रत शुरू किया।पूजा छाबड़ा ने 21 मार्च से आमरण अनशन शुरू किया। यहां से उठा कर बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय ICU में भर्ती कराया वहां भी आमरण अनशन जारी है। 

वक्ताओं में बड़ा जोश था। पूजा को यहां से उठाने के बाद महाराणा प्रताप चौक पर उमेश मुद्गल और विष्णु तरड़ आमरण अनशन पर हैं।

* शाम से मौसम बदलने लगा था। रात 9 बजे तेज बरसात और ठंडी हवाओं में आमरण अनशनकारी डटे हुए हैं।०0०

*****







यह ब्लॉग खोजें