अनशनकारियों उमेश मुद्गल और विष्णु तरड़ को पुलिस ने उठाया: गंगानगर भर्ती कराया.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 30 मार्च 2023.
सूरतगढ जिला बनाओ अभियान में आमरण अनशन पर बैठे उमेश मुद्गल और विष्णु तरड़ को पुलिस ने भोर मे करीब 3-20 बजे उठाया। पहले राजकीय चिकित्सालय ले गए वहां से जिला चिकित्सालय श्री गंगानगर में भर्ती कराया। उमेश से 6-30 पर बात हुई। उमेश ने बताया कि वहां बैड नहीं है। फर्श पर गद्दा लगाने का कहा और गंदगी है। वै वहां नहीं रहेंगे और वापस लौट रहे हैं।
सूरतगढ जिला बनाओ अभियान समिति के वर्तमानअध्यक्ष ने फोन पर बात करने पर बताया कि बैठक करने के बाद में आमरण अनशन पर बिठाए जाएंगे।
मौके के ऊपर तैयारी रहेगी यह कार्यक्रम करीब 11:00 बजे तक संभव हो पाएगा।
सूरतगढ़ में सबसे पहला आमरण अनशन पर पूजा छाबड़ा ने शुरू किया था जिन को उठाकर पुलिस ने बीकानेर पीबीएम आईसीयू में भर्ती करा दिया। जहां उनका आमरण अनशन भी जारी है।०0०