सूरतगढ़ः सफाई बिजली व्यवस्था में सख्ती होगी. ईओ शैलेंद्र गोदारा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 20 मार्च 2023.
जिला कलेक्टर के आदेश पर शैलेंद्र गोदारा ईओ पदमपुर ने सूरतगढ नगरपालिका के ईओ का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सफाई बिजली फ्लैगशिप योजनाओं के कार्य तेज गति से होंगे। इनमें शिथिलता नहीं होगी। सफाई बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी और सफाई महीनों से चौपट होने की बात पर उन्होंने कहा कि इनमें सख्ती रखी जाएगी ताकि कोई शिकायत न रहे।
शैलेंद्र गोदारा के नगरपालिका पहुचने पर उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी,पार्षदों, धर्मदास सिंधी,नागरिकों व केवलकृष्ण आहुजा, कालूराम सेन व कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।०0०