डुंगरराम गेदर मुख्यमंत्री से शीघ्र ही बात करेंगे:सूरतगढ़ जिला बनाओ
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 19 मार्च 2023.
राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डुंगरराम गेदर सूरतगढ़ को जिला घोषित किए जाने के संबंध में शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे। वार्ता जोधपुर में संभव होगी।
गेदर ने बताया कि सूरतगढ़ को जिला बनाने संबंधी पहले भी मुख्यमंत्री से वार्ता की थी। अब दो दिन बाद जोधपुर में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का ही कार्यक्रम है जिसमें मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
डुंगरराम गेदर रविवार को हनुमान गढ जिले में एक कार्यक्रम में हैं। श्रीगेदर से सूरतगढ़ के बारे में बात हुई है उनके ध्यान में लाया गया है कि इस क्षेत्र के विकास के लिए जिला बनाना जरूरी है अन्यथा महत्वपूर्ण इलाका भविष्य में गुमनाम सा हो जाएगा।
श्री गेदर से कहा गया है कि यह बात एक दो दिन में ही करनी महत्व रखती है। इसी पर जोधपुर में बात करेंगे बताया है।
* सूरतगढ़ के लोग करीब 1970 से मांग कर रहे हैं।०0०
19 मार्च 2023.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,
(राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
*******