गुरुवार, 16 मार्च 2023

घग्घर डिप्रेशन के अतिक्रमण हटाने की तारीख आई.प्रभावशाली लोगों के हैं अतिक्रमण.

  



* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 16 मार्च 2023.

सूरतगढ़ के समीप घग्गर डिप्रेशन में प्रभावशाली लोगों के अवैध कब्जों को हटाए जाने की नोटिस की अवधि पूरी होने वाली है और उसके बाद विभाग अतिक्रमण हटाएगा और खर्च भी वसूल करेगा।

अवैध रूप से बनाए मकानों को 18 तारीख के बाद किसी भी समय हटाया जा सकता है।विभाग ने अवैध रूप से निर्माण किए लोगों को 3 मार्च 2023 को नोटिस दिया था जिसमें अतिक्रमण हटा लेने की अवधि 15 दिन की थी।

  विभाग ने लिखा था कि 15 दिन पूर्ण होने पर अतिक्रमण हटाए जाएंगे और खर्चा भी वसूल किया जाएगा। अगर किसी के पास में भूमि के मालिकाना अधिकार है तो वह 15 दिन में पेश कर सकता है।

* घग्गर डिप्रेशन नंबर 16 में विभाग की आवाप्तशुदा जमीन जो खसरा नंबर 444/4 और 467/9 में है उसमें लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं।

** आर.डब्ल्यू.एस.आर.पी. उपखंड तृतीय के सहायक अभियंता ने 17 जनवरी 2023 को पहला नोटिस जारी किया था। उसके बाद में अब दूसरा नोटिस 3 मार्च को जारी किया गया जिसमें 15 दिन का समय था।

 👍 सोशल मीडिया में अतिक्रमण हटाने की मांग लगातार उठती जा रही है।  लोगों का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं और वे हटाए जाने चाहिए।०0०

******





यह ब्लॉग खोजें