पालिकाध्यक्ष कालवा के विरुद्ध नारेबाजी:मोमबत्तियां व दीपक जलाए.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 20 फरवरी 2023.
सीवरेज घोटाले के भुगतान में नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा हटाओ नारे लगाते हुए नागरिकों ने प्रदर्शन किया जिसमें अध्यक्ष के कक्ष के आगे मोमबत्तियां और दीपक जलाकर रखे गए। दोपहर में हुए इस प्रदर्शन में परसराम भाटिया, हरीश दाधीच,राजीव प्रतापसिंह, बसंतकुमार बोहरा ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। अमित कल्याणा, बाबूसिंह खीची,नरेन्द्र शर्मा,उमेश मुद्गल,दर्शन चुघ, लीलाधर फौजी,दुलाराम डूडी, सहित करीब 50 लोगों ने काफी समय तक नारेबाजी की।
नगरपालिका भवन के सामने ही भाजपा पार्षदों का धरना लगातार चल रहा है। प्रदर्शनकारी इस धरना स्थल से रवाना हुए और पालिका भवन में पहुंचे थे। बड़े अखबारों के संवाददाता जो कालवा का पक्ष ले रहे हैं वे इस पूरे घटनाक्रम से दूर रहे।०0०