बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

श्री गंगानगर जिले में 16 फरवरी तक नंदीशाला स्थापना के लिए निविदाएं आमंत्रित

  

* करणीदानसिंह राजपूत *


श्रीगंगानगर, 8 फरवरी 2023.

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत जिले की प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नंदीशाला की स्थापना की जानी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामवीर शर्मा ने बताया कि इस कार्य हेतु जिले की 7 पंचायत समिति श्रीगंगानगर, पदमपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़, अनूपगढ, सादुलशहर एवं घड़साना पंचायत समितियों के लिए 6 फरवरी 2023 तक निविदायें आमंत्रित की गई थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निविदा की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2023 से बढ़ाकर 16 फरवरी 2023 कर दी गई है। योजना की विस्तृत सूचना, विवरण, शर्ते वेबसाईट http://sppp.rajasthan.gov.in पर या किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग श्रीगंगानगर से प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि निविदा दाता संयुक्त निदेशक कार्यालय से निर्धारित शुल्क जमा करवाकर निविदा फार्म प्राप्त कर सकता है। निविदा प्रपत्र शुल्क 1000 रूपये जो कि जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला गोपालन समिति के नाम ड्राफ्ट, बैंकर्स चैक के माध्यम से देय होगा। संस्था का चयन जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर की अध्यक्षता के गठित जिला गोपालन/उपापन समिति द्वारा किया जायेगा। इसमें कोई भी पंजिकृत संस्था/ट्रस्ट अथवा गौशाला जिसके पास 16000 वर्गमीटर (10बीघा) स्वयं के स्वामित्व की लीज या आवंटित भूमि हो, आवेदन कर सकती है। चयनित संस्था को आधारभूत संरचना निर्माण हेतु राशि दी जावेगी। स्वीकृत 1.57 करोड़ में से 10 प्रतिशत राशि 15,70,000 रूपये का योगदान संस्था या गौशाला का रहेगा एवं शेष राशि अनुदान के रूपये गोपालन विभाग के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा दी जावेगी।०0०

--------- 





यह ब्लॉग खोजें