रविवार, 22 जनवरी 2023

सूरतगढ़:नये चेहरे जो काम करवा सकते है

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 22 जनवरी 2023.

विधानसभा सीट सूरतगढ़ से नये चेहरे की उठती मांग लगातार बढती जा रही है। यह आवाज शहर और गांव तक शक्ति प्राप्त कर चुकी है। नया चेहरा जो सरकार के विभिन्न विभागों में से अधिक से अधिक विभागों में जनता के कार्य करवा सके ऐसे चेहरे को चुनना राजनैतिक दलों का काम है जो लोकप्रिय हों और टिकट मिले तो जनता जिता भी दे। चुनाव 2023 में 10 महीने ही बाकी हैं। नवम्बर माह में चुनाव होंगे। 

अभी कुछ चेहरे हैं जो काम करवाने की क्षमता रखते हैं तथा अधिकांश लोगों में चर्चित भी हैं। 

राकेश बिशनोई

अमित कड़वासरा

डूंगर राम गेदर

हनुमान मील

बलराम वर्मा

महेंद्र भादू 

नरेन्द्र घिंटाला

इनमें अमित कड़वासरा,डूंगर राम गेदर,हनुमान मील,बलराम वर्मा कांग्रेस पार्टी से हैं। डूंगर राम गेदर बलराम वर्मा को चुनाव लड़ने का अनेक बार का अनुभव है। हनुमान मील एक चुनाव लड़ चुके हैं। हनुमान मील पिछला चुनाव लड़ चुके हैं इसलिए उनको टिकट में प्राथमिकता मिलने के चांस अधिक हैं। बलराम वर्मा और डूंगरराम गेदर गरीब निम्न वर्ग की आवाज हैं। अमित कड़वासरा का परिवार कांग्रेस परिवार है और परिवार को चुनाव का अनुभव है।

राकेश बिश्नोई अभी किसी राजनीति दल में नहीं है। किस दल से हो सकते हैं यह पर्दे के पीछे है। संघर्षों का अनुभव है।

नरेन्द्र घिंटाला भारतीय जनता पार्टी से है। संगठन और चुनावों में काम करने कराने का अच्छा अनुभव रखते हैं। महेंद्र भादू मनफूलसिंह सांसद बीरबल भादू प्रधान के कांग्रेसी परिवार से हैं और वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी में हैं।

* आजकल राजनीतिक दल जनता में सर्वे भी कराते हैं और लोकप्रियता की रिपोर्ट को महत्व देते हैं। ०0० 








यह ब्लॉग खोजें