चिकित्सा अधिकारियों, निजी चिकित्सालयों की बैठक 4 को:श्री गंगानगर जिला।
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 3 जनवरी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत निजी चिकित्सालयों की बैठक 4 जनवरी 2023 को दोपहर 2.30 बजे जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।
एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि आयोजित बैठक में निजी चिकित्सालयों में सीएम स्वास्थ्य बीमा योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं अन्य विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सहित विभिन्न मुददों पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारीगण एवं जिले के समस्त संबंधित निजी चिकित्सालयों के संचालकों, संबंधित संगठनों के अध्यक्षगण को बैठक में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया जाये।
-------