👍 जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनंद शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी को 14 एस माझीवाला (श्रीकरणपुर), 12 जनवरी को 5 केके (पदमपुर), 20 जनवरी को कालियां (श्रीगंगानगर), 27 जनवरी को रायसिंहनगर, 3 फरवरी को गदरखेडा (सादुलशहर), 10 फरवरी को पुरानी आबादी श्रीगंगानगर, 17 फरवरी को विजयनगर, 24 फरवरी को सेखसरपाल (श्रीकरणपुर), 3 मार्च को रिडमलसर, 10 मार्च को चूनावढ़, 17 मार्च को दौलतपुरा, 24 मार्च को रीको श्रीगंगानगर, 31 मार्च को घुद्दूवाला (पदमपुर), 6 अप्रैल को घड़साना, 13 अप्रैल को मन्नीवाली (सादुलशहर), 20 अप्रैल को केसरीसिंहपुर, 28 अप्रैल को खाटलबाना, 5 मई को चक महाराजका, 12 मई को तीन पुली क्षेत्रा श्रीगंगानगर, 19 मई को नरसिंहपुरा मांझूवास, 26 मई को सागरवाला (चूनावढ़), 24 जून को पालीवाला (सूरतगढ़), 26 जून को पुलिस लाइन श्रीगंगानगर में नशामुक्ति शिविर व नशामुक्ति जनजागृति कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।