शनिवार, 17 दिसंबर 2022

राज्यमंत्री गेदर की अगुवायी:भारत जोड़ो यात्रा भव्य स्वागत:राहुल द्वारा अभिवादन




प्रस्तुति* करणीदानसिंह राजपूत प्रस


दौसा 16 दिसंबर 2022.

अखिल भारतीय कुंभकार प्रजापति छात्रावास दौसा के मुख्य द्वार पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री श्री डूंगर राम गेदर की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

* स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय प्रजापति समाज के युवाओं, महिलाओं सहित सैकड़ों गणमाननीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राहुल गांधी सहित भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हजारों यात्रियों का फूल बरसाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। 

* श्री राहुल गांधी द्वारा झण्डे एवं बैनर लेकर स्वागत कर रहे सैकडों प्रजापति समाज के कार्यकर्ताओं का हाथ जोडकर अभिवादन स्वीकार किया गया। 

** या़त्रा ने लगातार चलते हुए आज 100वां दिन पूरा किया है। इस यात्रा का मकसद सत्य और अहिंसा के रास्ते संघर्ष करते हुए भारत को जोड़ना एवं देश में , महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे कई जमीनी मुद्दों को यात्रा के माध्यम से उठाया जाना है।

 

प्रजापति छात्रावास पर भारत जोडो यात्रा के आज के स्वागत कार्यक्रम में छात्रावास समिति अध्यक्ष श्री रमेश प्रजापति, श्री अमर सिंह प्रजापति, श्री जगदीश पोटर एवं श्री सूरज प्रजापति सहित सैकडों प्रजापति समाज के लोग शामिल हुए।०0०

* भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई। यह यात्रा 150 दिन में 3570 किमी. चलने के बाद श्रीनगर में समापन होगा। ०0० 





यह ब्लॉग खोजें