सूरतगढ़:3 महीने से नालियां साफ नहीं:कौन रुकवा रहा है सफाई.
* करणी दान सिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 15 दिसंबर 2022.
नगरपालिका की घोर लापरवाही के कारण शहर में गंदगी बढ़ रही है। शहर सड़ांध मार रहा है लेकिन पालिका प्रशासन को कोई परवाह नहीं है।
चुने हुए जनप्रतिनिधि नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को भी कोई परवाह नहीं।
3 महीने पहले 18-19 सितंबर को सुभाष चौक के पास करनानी धर्मशाला की नालियों साफ हुई थी. नालियां गंदगी से लबालब भरी हुई पड़ी है।
किसकी ड्यूटी उस क्षेत्र में है और उस क्षेत्र का जमादार कौन है और सफाई निरीक्षक जांच क्यों नहीं कर रहा है? किस प्रशासनिक अधिकारी ने या जनप्रतिनिधि ने नालियों की सफाई नहीं करने का संकेत दे रखा है जिसके कारण यह गंदगी बढ़ रही है।०0०