डूंगर राम गेदर का सूरतगढ़ में शानदार स्वागत,
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़,7 अक्टूबर 2022.
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री व पीसीसी सदस्य बनने के बाद डूंगर राम गेदर शुक्रवार को पहली बार अपने गृह विधान सभा क्षेत्र सूरतगढ़ पधारे।
उनका काफिला सबसे पहले बाबा रामदेव जाल मन्दिर पर पहुंचा। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया के नेतृत्व में सैकंडो कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
मंदिर में धोक लगाने के बाद राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष साहिल गेदर और एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया।
उसके बाद उन्होंने अपने नए जनसुनवाई केन्द्र का फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा, उपाध्यक्ष सलीम मोहम्मद कुरैशी,पंचायत समिति के प्रधान हजारी राम मील,पीसीसी सदस्य हनुमान मील,सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
जनसुनवाई केन्द्र में उन्होंने सवर्प्रथम बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर चित्र को फूल माला पहनाई व अपने स्व. माता पिता के चित्र के समक्ष पुष्प: अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
उसके बाद काफिला मुख्य मार्गों से होता हुआ कुम्हार धर्मशाला में पहुंचा। धर्मशाला में कुम्हार समाज समिति के अध्यक्ष नत्थूराम कलवासिया के नेतृत्व में डूंगर राम गेदर का पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गुरदीप नोखवाल,बालचन्द भोभरिया,ओम प्रकाश कारगवाल,सूरजभान माहर,ओम प्रकाश मंगलाव,श्याम लाल होदकासिया,पोखर राम सिंगाठिया ,राम कुमार टाक ,राम नारायण जालप,धर्मपाल भोभरिया,सतपाल लिम्बा आदि समाजबन्धु मौजूद थे। ००

* शिल्प एंव माटी कला बोर्ड अध्यक्ष डूंगरराम गेदर पहुंचे राजपूत क्षत्रिय संस्था स्थित करणी माता जी के दरबार। जहां गेधर जी ने मा करणी जी के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्था अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह राठौड़ जी ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। उपाध्यक्ष श्री भीम सिंह राठौड़,संरक्षक श्री हरी सिंह भाटी, श्री मल सिंह भाटी कोषाध्यक्ष श्री राजेश सिंह तोमर, श्री छत्रपाल सिंह बीका, श्री गोपाल सिंह राठौड़, श्री हनुमान सिंह सिसौदिया, महासचिव अजय सिंह चौहानज ने श्री फल एवम् फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। संस्था की ओर से गेदर जी के साथ पधारे सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।०0०