ईओ विजयप्रतापसिंह सस्पैंड:यह जांच विचाराधीन
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 20 सितंबर 2022.
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह को राजस्थान सरकार ने एक जांच के विचाराधीन निलंबित किया है। यह आदेश उपखंड अधिकारी को मिले जो तुरंत ही ईओ को दिए गए।
इंदिरा रसोई में अधिक गेहूं उठाव का प्रकरण है जिसमें जिला रसद अधिकारी भी चपेट में है। सूत्र अनुसार बताया जाता है कि अधिशासी अधिकारी का संबंध सीधा नहीं है। लेकिन एक पत्र के कारण वे प्रभावित हुए हैं। यहां इंदिरा रसोई नगरपालिका के द्वारा चलाई जा रही थी। ईओ ने रसोई के संचालक को गेहूँ उठाने को अधिकृत किया। उसने गेहूँ अधिक उठा लिया। यह प्राथमिक सूचना है। विस्तृत पुष्ट जानकारी की प्रतीक्षा है।
०0०