रविवार, 7 अगस्त 2022

जेठमल मूंधड़ा पार्क नगर पालिका खाली करेगी- अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा

 




 * करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 7 अगस्त 2022.

 नगरपालिका के वर्तमान कार्यालय से सटे जेठमल मूंधड़ा पार्क को नगर पालिका 

 कुछ समय बाद अपने वाहन आदि हटाकर खाली कर देगी। 




नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने 6 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझे बताया कि नगर पालिका नया गैरेज का निर्माण करेगी जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है। नया गैरेज बनने के बाद में वाहन वहां रखे जाएंगे। जेठमल मूंगड़ा पार्क को वाहनों से खाली कर दिया जाएगा और सुंदर व्यवस्था की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी और अधिशासी अधिकारी विजयप्रताप सिंह भी उपस्थित थे। 


विदित रहे कि जेठमल मूंधड़ा पार्क को नगर पालिका वाहनों से खाली कराने की मांग लगातार उच्च स्तरीय रूप से मुख्यमंत्री तक उठाई जाती रही है। कुछ नागरिकों रेंवतराम सोनगरा आदि ने उपखंड अधिकारी के समक्ष भी वाद प्रस्तुत कर रखा है जिस पर कुछ महीनों से सुनवाई चल रही है। नगरपालिका ने पार्क खाली कराने की मांग पर अपना जवाब उपखंड अधिकारी की अदालत में भी दिया है।


 नगर पालिका द्वारा पार्क  व्यवस्थित करते ही यहां पर लाइब्रेरी का संचालन भी शुरू होगा.०0०

*******






यह ब्लॉग खोजें