सूरतगढ़ रेलवे पार्क को वृक्षमित्र समिति ने विकास के लिए गोद लिया
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 जुलाई 2022.
रेलवे स्टेशन के मुख्यद्वार के पास स्थित पार्क को वृक्षमित्र समिति ने विकसित करने हराभरा बनाने के लिए गोद लिया है।
समिति के कार्यकर्ताओं ने एक जुलाई को पार्क को गोद लिया और साफ सफाई की। पार्क के ताजा फोटो यहां प्रदर्शित हैं।
******