सोमवार, 30 मई 2022

सूरतगढ़ आबकारी विभाग के पास वाईन शाप के आगे स्ट्रीट लाईट पोल पर लगा साईनबोर्ड

 



सूरतगढ़ 30 मई 2022.

आबकारी विभाग इस पर कार्यवाही करे लेकिन वह नहीं करे तब कौन करे? आबकारी विभाग के कार्यालय से इस वाईन शाप की दूरी केवल 100 मीटर ही होगी। 

जिला पुलिस कार्यालय इसे आबकारी विभाग की जिम्मेदारी बताता है। आबकारी विभाग ही जानता है कि शराब की दुकान पर कितना बड़ा नामपट्ट होगा और लाईट पोल पर भी लगा सकते हैं या नहीं।

सूरतगढ़ में 9 जून को शहीद गुरुशरण छाबड़ा की जयंती समारोह विशाल रूप में मनाए जाने की तैयारियाँ चल रही है। (राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी आमरण अनशन में पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा ने प्राण त्याग दिए थे।)

ऐसे में यहां आबकारी विभाग की उदासीनता क्यों है? संपूर्ण शहर पर आबकारी विभाग की नजर होनी जरूरी है।०0०




यह ब्लॉग खोजें