शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में सांसद, विधायकों को आमंत्रित किया जाये:सरकारी निर्देश
श्रीगंगानगर, 30 मार्च2022.
राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार राजकीय भवनों के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, माननीय सांसदों, विधायकों को आमंत्रित किया जाये।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप राजकीय भवनों आंशिक अथवा पूर्ण रूप से राजकीय धनराशि से निर्मित भवनों के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रमों व अन्य राजकीय समारोह जो राजकीय धनराशि से आयोजित हो, में जनप्रतिनिधियों, विशेषतः कार्यक्रम स्थल क्षेत्र से संबंधित को आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाये।
जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों को पत्र प्रेषित कर निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिये गये है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पवार ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के निर्देशों की पालना के लिये पुलिस, सीईओ जिला परिषद, एडीएम सर्तकता गंगानगर व सूरतगढ़, सचिव नगर विकास न्यास, जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नगरपरिषद, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सभी नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों व समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशों की पालना के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये है।०0०
------