आप' राजस्थान का सदस्यता अभियान:प्रदेश कार्यकारिणी व सभी युनिटें भंग
* करणीदानसिंह राजपूत *
आम आदमी पार्टी ने अपने पार्टी संगठन का पुनर्गठन करने के लिए राजस्थान की वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी इकाइयों को भंग कर दिया है।
राजस्थान में पार्टी के नए चुनाव प्रभारी, द्वारका (दिल्ली) से विधायक विनय मिश्रा ने रविवार 27 मार्च को जयपुर में यह घोषणा की।
बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने राज्य की कार्यकारिणी को भंग करने का प्रस्ताव रखा.
* राजस्थान में सदस्यता अभियान शुरू होगा *
विनय मिश्रा ने प्रस्ताव किया कि आज से 'आप' राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलों और प्रकोष्ठ का संगठन भंग किया जाता है. उन्होंने कहा कि, ''अगले 3 महीने पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। घर-घर जाकर लोगों को जोड़ा जाएगा। प्रदेश में हम सब मिलकर एक मजबूत संगठन खड़ा करेंगे.''
इसके साथ ही विनय मिश्रा ने राजस्थान में बेरोजगारी और किसान कर्जमाफी को लेकर मौजूदा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी इन मुद्दों को उठाएगी।
मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में भी ऐसी सरकार की जरूरत है, जो युवाओं की बात करे. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह भी मौजूद थे।
बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली.०0०