मंगलवार, 29 मार्च 2022

सूरतगढ़: परिसर की समस्याओं का हल करने वास्ते बार संघ द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 मार्च 2022.

बार संघ राजस्व सूरतगढ़  के अध्यक्ष एड्वोकेट कैलाश गोदारा द्वारा आज तहसीलदार सूरतगढ़ को तहसील परिसर में व्याप्त समस्याओं के समाधान करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि कुछ समय पूर्व ही तहसील परिसर के बाहर सड़क का निर्माण किया गया है जिससे तहसील परिसर भूमि मुख्य सड़क से नीचे हो गई है। इससे

 वर्षा होने के समय आसपास का पानी तहसील परिसर मे आएगा और उससे कार्यालय भवन, अधिवक्ताओं के चेंबर और शैड में पानी भरेगा।उससे बड़ी क्षति होने की पूरी पूरी संभावना बन जाएगी। 

तहसील का मुख्य द्वार भी बहुत पुराना है वह मुख्य सड़क से नीचे होने के कारण पानी अंदर आएगा इस पुराने गेट का पुनः निर्माण किया जाकर इस गेट का तल मुख्य सड़क से ऊपर करवाने का निवेदन किया गया है। तहसील परिसर में राजस्व कर्मचारियों ,अधिवक्ताओं द्वारा बनाए गए पार्क की सुरक्षा बाबत चारदीवारी का निर्माण करवाने का निवेदन किया ताकि वहां लगे पेड़ पौधों, हरी दूब की आवारा पशुओं से सुरक्षा की जा सके। 


ज्ञापन देते समय अध्यक्ष कैलाश चंद्र गोदारा सचिव रामनारायण सह सचिव अमित कुमार सैनी अधिवक्तागण राम प्रताप तिवाड़ी  राजवीर भादू, कमल दत्त शर्मा, सुरेंद्र सुथार, रामस्वरूप बारूपाल, अमरजीत सिंह, दलवीर सिंह सोवना आदि मौजूद रहे।०0०





यह ब्लॉग खोजें