राजस्थान दिवस:राजस्थान उत्सव में राजस्थानी संस्कृति की झलक
* करणीदानसिंह राजपूत*
श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2022.
राजस्थान दिवस (30 मार्च 2022) के अवसर पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से जवाहर नगर स्थित इंदिरा वाटिका में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम ’राजस्थान उत्सव‘ में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियां पेश करते हुए राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति और गौरवशाली कला को साकार किया।
गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
* दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात पर्यटन विभाग की मसक वादन की प्रस्तुति मंगला राम भील और उनकी टीम ने दी।
* किंग्स स्नेपर डांस ग्रुप ने राजस्थानी लोक नृत्य ’आयो रे शुभ दिन आयो‘ के माध्यम से राजस्थान दिवस का स्वागत किया।
*पर्यटन विभाग की ओर से मयूर नृत्य और राजस्थानी लोकगीत,
*नोजगे पब्लिक स्कूल द्वारा कालबेलिया लोक नृत्य और शास्त्रीय कत्थक नृत्य,
*गुड शेफर्ड स्कूल द्वारा घूमर लोक नृत्य,
*एनिमा डांस ग्रुप द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, *नटराज नृत्य शक्ति ग्रुप द्वारा राजस्थानी नृत्य ’आयो रे मारो ढोलना‘ और
*नगर परिषद की ओर से चंग धमाल की प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम में विधायक राजकुमार गौड़ ने समस्त नागरिकों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश व प्रदेश की उन्नति और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी जयसिंह तंवर, एडीएम उम्मेद सिंह रतनू, नगर विकास न्यास की सचिव डॉ0 हरीतिमा, एसीईओ मुकेश बारेठ, आयुर्वेद विभाग के डीडी श्री हरिन्द्र दावड़ा, सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल मेहरड़ा, पीएमओ डॉ0 बलदेव सिंह चौहान, पर्यटन विभाग बीकानेर के पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, हंसराज यादव,विजय कुमार, श्रीमती प्रीतिबाला गर्ग, पूर्व खेल अधिकारी सुरजाराम सिंहाग, प्रेम चुघ सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री भरत सिडाना ने किया।
o0o
---------