रविवार, 6 मार्च 2022

सूरतगढ़:बवासीर आयुर्वेदिक निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़  6 मार्च 2022.

आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ द्वारा 5 वें दस दिवसीय निःशुल्क बवासीर शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। 

अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर व रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया। 

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने शिविर के आयोजन के लिए महावीर इंटरनेशनल एवं आयुर्वेद विभाग को धन्यवाद दिया। 

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष श्री भंवरलाल चांडक,विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश सेखसरिया, किरयाना खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष किशोर गाबा,मूलचंद सोनी ने संस्था के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


 शिविर प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर राजेश कनवाड़िया ने रोगियों को शिविर का लाभ उठाने की अपील की। 


ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में केंद्र के सेवा कार्यों में संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित मानव की सेवा करना ही एक सच्चा धर्म है और चिकित्सा विभाग की ओर से शिविर में यथासंभव सहयोग किया जाएगा।


 केंद्र के अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने शिविर हेतु दानदाताओं के द्वारा विभिन्न रूप से किए जा रहे सहयोग एवं केंद्र के सेवा प्रकल्पों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।


 सचिव राजेश वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर संयोजक चंद्र सिंह चौधरी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के पिछले 2 वर्षों में पूरे राजस्थान में बवासीर शल्य चिकित्सा का यह पहला शिविर सूरतगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। 

इस उद्घाटन सत्र में डॉक्टर इंद्र चुघ,डॉ निशांत स्वामी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक गण, वीरा केंद्र के सदस्यों सहित महावीर इंटरनेशनल के सभी सदस्य उपस्थित थे। 

मंच संचालन विकास पारीक ने किया।


 परियोजना निदेशक रमेश कुमार शर्मा, ओम प्रकाश कारगवाल के अनुसार आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राजेश कनवाड़िया, डॉ महेंद्र कस्वां, डॉक्टर योगेंद्र सारस्वत, डॉ वंदना कपाड़िया व डॉ निशा गुप्ता ने रोगियों की जांच की एवं नर्सिंग कर्मी के रूप में निहालचंद, चंद्र सिंह, सोहनलाल सींवर व सोहनलाल ढ़ाका तथा परिचारक के रूप में ओमप्रकाश, पंकज, विजय, सोहन लाल, गोविंद आदि अपनी अपनी सेवाएं दे रहें है।


 शिविर के प्रथम दिन 70 रोगियों का पंजीयन किया गया जिनमें से 55 रोगी ऑपरेशन के योग्य पाए गए। 









गवर्निंग काउंसिल के सदस्य वीर संजय बैद के अनुसार शिविर हेतु प्रेम सागर बाहेती, ललित सिडाना, बलवंत सिंह निवासी रावला, पवन छाबड़ा, श्रीराम भजन मण्डली, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष दीपक भाटिया, श्याम सुंदर मदन मोहन सारड़ा, अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष हनुमान गुप्ता, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेश सेखसरिया, परमजीत सिंह बेदी, लाल चंद सांखला, रतनलाल चौपड़ा, स्वर्गीय श्रीमती मोहिनी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री मोहनलाल सोनी की स्मृति में उनके पुत्रों मूलचंद सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनी, रमाकांत सोनी, व स्वर्गीय श्री बजरंग लाल सोनी के परिवार ने आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। किरयाना खुदरा विक्रेता संघ द्वारा राशन सामग्री, सुरेंद्र चोपड़ा द्वारा चौपड़ा धर्मशाला, गंगा वाटर फिल्टर द्वारा शुद्ध पेयजल, नरेश नागपाल द्वारा चारपाइयां, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष चंद्रेश सेठिया द्वारा सब्जियां निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।




 दीप विजुअल के घनश्याम शर्मा,DPM हंसराज भाटी, भंवरलाल चाण्डक तथा व्यापार मण्डल की ओर से अध्यक्ष महेश सेखसरिया ने एक दिन के भोजन में सहयोग देने की घोषणा की। शिविर के प्रचार प्रसार के लिए केमिस्ट एसोसिएशन सूरतगढ़ व राजीव मेडिकल सूरतगढ़ द्वारा पेम्फलेट व फ्लेक्स प्रकाशन में, नगर पालिका सूरतगढ़ के द्वारा ध्वनि यंत्र द्वारा प्रचार प्रसार व सफाई कर्मचारी की व्यवस्था में सहयोग किया गया। राजकीय चिकित्सालय सूरतगढ़ की ओर से दवाओं के रूप में सहयोग प्राप्त हो रहा है। जनता रोग निदान केंद्र द्वारा निःशुल्क जांचें की जा रही हैं। इण्डेन व भारत गैस द्वारा सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं।सीनियर रोवर श्रवण कुमार व सीनियर रेंजर संजू के नेतृत्व में स्काउट गाइड द्वारा व्यवस्थाओं में विभिन्न रूप से सेवाएं दी जा रही हैं। परियोजना निदेशक वीर सोहनलाल ढाका के अनुसार रोगियों की जांच में भर्ती का कार्य सोमवार को भी जारी रहेगा। इच्छुक रोगी शिविर में आकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। सभी रोगियों के ठहरने, भोजन,चाय नाश्ते, दवाइयों आदि की व्यवस्था संस्था द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविर में मनोज सोमानी, इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर,कृष्ण छिंपा, शेर सिंह, सरदार तारा सिंह आदि सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।०0०





यह ब्लॉग खोजें