मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

सूरतगढ़:रोड पर खतरा

 

सूरतगढ 28 अक्टूबर 2025.

रेलवे-सिटी रोड पर सीवरेज का ढक्कन फिट नहीं है और यह होल खुला है। इस खतरनाक हालत को तीसरा दिन है। किसी ने अवरोधक लगा दिया लेकिन वाहन निकिलने के लिए इसको इधर उधर खिसका दिया जाता है।

 कोई दुर्घटना दुपहिया की हो सकती है और जान लेवा हो सकती है। नगरपालिका प्रशासन को कहने और आशा करने के बजाय अच्छा है लोग ही ध्यान रखें।०0०





०0०

यह ब्लॉग खोजें